Watch: जब Archana Puran Singh और Anupam Kher ने दोहराया था 'कुछ-कुछ होता है' का ये आइकॉनिक सीन, वायरल हो रहा है वीडियो
ABP News
Video: फिल्म कुछ कुछ होता है के गानें और डायलॉग्स आज भी याद किए जाते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म से अर्चना पूरन सिंह और अनुपम खेर का एक आइकॉनिक सीन वायरल हो रहा है, जिसे लाखों लोगों ने देखा है.
Viral Video: करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) बॉलीवुड की उन कल्ट क्लासिक फिल्मों में से हैं, जिसकी याद आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. फिल्म में दिखाई गई दोस्ती के कॉन्सेप्ट से लेकर इसके गाने व डायलॉग्स तक काफी पसंद किए गए थे. ऐसे में आज भी फिल्म से जुड़ा कोई सीन इंटरनेट पर दिख जाए तो लोग दो मिनट रुक कर उसे देखते जरूर हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिन्होंने फिल्म में प्रोफेसर मिस ब्रिगेंजा का किरदार निभाया था. वीडियो में वह अनुपम खेर के साथ फिल्म कुछ कुछ होता है कि आइकॉनिक सीन्स को दोहराती नजर आ रही हैं. यह वीडियो फिल्म के उस सीन का है जब, मिस्टर मल्होत्रा बने अनुपम खेर (Anupam Kher) सेंट जेवियर्स कॉलेज में अपनी अंग्रेजी प्रोफेसर मिस ब्रिगेंजा को कॉलेज में छोटी स्कर्ट पहनने से मना करते हैं. इस दौरान दोनों के बीच हुए फनी रोमांटिक सीन्स बेहद मजेदार थे. ऐसे में जब अनुपम खेर द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में पहुंचे तो अर्चना पूरन सिंह भी शो का हिस्सा के रूप में मौजूद थीं. अब मनोरंजन जगत के इन दोनों हस्तियों को साथ देखकर जाहिर है लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई होंगी.