![Watch: जब जबड़ा फाड़ते हुए मगरमच्छ हुआ हमलावर... तो शख्स ने ऐसे बचाई अपनी जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/1a86ba8a8ccc353c5b7cff91a8a6965b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Watch: जब जबड़ा फाड़ते हुए मगरमच्छ हुआ हमलावर... तो शख्स ने ऐसे बचाई अपनी जान
ABP News
Crocodile Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडिया ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक चिड़ियाघर का बताया जा रहा है. रॉबर्ट इरविन नाम के एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Crocodile Attack Man Viral Video: ऑस्ट्रेलिया के चिड़ियाघर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में मगरमच्छ को एक आदमी पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. मगरमच्छ (Crocodile) काफी हमलावर हो गया और रॉबर्ट इरविन (Robert Irwin) नाम के एक शख्स को उसके हमले का सामना करते हुए खुद का बचाव करना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडिया ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक चिड़ियाघर (Australia Zoo) का बताया जा रहा है. मगरमच्छ ने जिस शख्स पर हमला किया उनका नाम रॉबर्ट इरविन है. वो दिवंगत सेलिब्रिटी और क्रोकोडाइल हंटर स्टीव इरविन के बेटे हैं.
मगरमच्छ ने किया शख्स पर हमला