Watch: जब कांग्रेस नेता Sachin Pilot ने गाया 'जीना यहां मरना यहां...'
ABP News
Sachin Pilot ने चेरेटी के एक कार्यक्रम के दौरान मंच से 'जीना यहां मरना यहां...' गीत गाए. इस गीत के जरिए उन्होंने खास सियासी संदेश भी दिया.
Rajasthan Congress के कद्दावर नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) का एक मजेदार वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस गीत को गाते हुए एक वीडियो सचिन पायलट ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर अपलोड किया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मेरा नाम जोकर (Mera Naam Joker) फिल्म का 'जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां...' (Jeena Yahan Marna Yahan) गीत कांग्रेस नेता ने एक चैरिटी कार्यक्रम के दौरान गाया. माना जा रहा है कि इस गीत के जरिए सचिन पायलट ने पार्टी के भीतर अपने उन विरोधियों के ऊपर सांकेतिक हमला बोला है जो आस लगाए बैठे थे कि वह कांग्रेस से बगावत करके किसी अन्य पार्टी में शामिल हो सकते हैं या अपनी नई पार्टी बना सकते हैं.
सचिन पायलट ने मंच से क्या कहा?