![Watch: जब कपिल के शो पर गीता-टेरेंस ने उड़ाया था Malaika Arora का मजाक, शर्म से लाल हो गईं थीं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/7ce1e83bf4f3bbca8894d6f92d8da3f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Watch: जब कपिल के शो पर गीता-टेरेंस ने उड़ाया था Malaika Arora का मजाक, शर्म से लाल हो गईं थीं एक्ट्रेस
ABP News
Malaika Walking Style: ‘द कपिल शर्मा शो’ का हर एपिसोड मजाक और मस्ती से भरपूर रहता है, वायरल हो रहे इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा को लेकर कुछ ऐसा मजाक बनता है, जिससे वह खुद शर्म से लाल हो जाती हैं.
Malaika Arora kapil Sharma show: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के चलने का स्टाइल काफी मशहूर है. आए दिन उनके वर्कआउट सेशन के बाद उन्हें स्पॉट किया जाता है. इस दौरान कैमरे में जो तस्वीरें कैद होती हैं, उसमें एक्ट्रेस कमर उचकाते हुए पोज देती नजर आती हैं. इस बात का मजाक केवल इंटरनेट यूजर्स ही नहीं की सेलेब्स भी उड़ा चुके हैं.
दरअसल, कपिल शर्मा शो का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), गीता कपूर (Geeta Kapoor) और टेरेंस लुईस (Terence Lewis) शो पर इंडियाज बेस्ट डांसर के प्रोमोशन के लिए पहुंचते हैं. अब कपिल का शो हो और मजाक मस्ती न हो ऐसा कैसे हो सकता है. जैसे ही मलाइका स्टेज पर आती हैं, वैसे ही कपिल उनसे पूछते हैं आज आप अकेले ही आई हैं, वो कहां है?, जो आपके साथ बाहर हमेशा घूमने जाता है. कपिल के इतना कहते ही सभी हंसने लगते हैं. दरअसल, कपिल शर्मा, मलाइका के क्यूट-से डॉगी (Malaika dog walk) के बारे में पूछ रहे थे.