Watch: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति नारों के बीच हुई बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, देखकर आप भी गर्व महसूस करेंगे
ABP News
Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर देश के जवानों ने अलग अंदाज में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की. इस दौरान 'भारत माता की जय' के नारे गूंजते रहे.
Republic Day Beating Retreat Ceremony: देश में आज गणतंत्र दिवस (Republic Day) का पर्व मनाया जा रहा है. हर भारतवासी के लिए यह खास दिन है, क्योंकि इसी दिन सन 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था. गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में जगह-जगह तिरंगा फहराया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने तिरंगा फहराकर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड हुई और इस दौरान लड़ाकू विमानों ने करतब दिखाकर जश्न मनाया गया. इस राष्ट्रीय पर्व पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी अनोखे अंदाज में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है.
गणतंत्र दिवस की संध्या पर पूरे जोश के साथ बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी हुई. 'भारत माता की जय', 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' और वंदे मातरम जैसे देश भक्ति नारों के बीच जवानों का जोश देखते ही बन रहा है. जवानों को देखकर हर भारतीय को उन पर गर्व हो रहा है. इस बार कोरोनावायरस की वजह से बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में लोगों के जाने पर रोक है. सेना और अर्धसैनिक बलों के जवान और अफसर ही मौजूद हैं. हालांकि देश के लोग टीवी और इंटरनेट के जरिए इस सेरेमनी को देख रहे हैं.