![Watch: 'गंगूबाई' बनकर Alia Bhatt को टक्कर दे रही हैं Urfi Javed, पहचानना होगा मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/2dd5b16dec8a556fb601601165d364c9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Watch: 'गंगूबाई' बनकर Alia Bhatt को टक्कर दे रही हैं Urfi Javed, पहचानना होगा मुश्किल
ABP News
उर्फी जावेद कभी अपने कपड़ों को लेकर तो कभी अपनी बातों को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन सब के अलावा लगता है कि उर्फी आलिया भट्ट से काफी इंस्पायर्ड हैं. तभी तो उन्हीं के गेटअप में उन्हें ही टक्कर दे रही हैं.
Urfi Javed Video: उर्फी जावेद हर दिन अपने नए अंदाज के साथ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. कभी अपने कपड़ों को लेकर तो कभी अपनी बातों को लेकर. इन सब के अलावा लगता है कि उर्फी आलिया भट्ट से काफी इंस्पायर्ड हैं. तभी तो उन्हें अपने अंदाज में टक्कर देती नजर आ रही हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का गेटअप लिया हुआ है. वहीं अंदाज, वहीं अदाएं.. बालों को संवारती हुई सफेद साड़ी में ढोल की धुन पर मटकती हुई उर्फी जावेद का लुक देखने लायक है. वीडियो में आप देख सकते हैं उर्फी जावेद.. ढोलिदा गाने पर हाथों में चूड़ियां, कानों में इयरिंग्स को सेट करती हुई नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'पहचाना कौन? इस लुक को रीक्रिएट करते हुए बहुत मजा आया'. आपको याद दिला दें, कुछ दिनों पहले ही फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का पहला गाना ढोलिदा रिलीज हुआ था.