![Watch: खतरा-खतरा शो के सेट पर रश्मि देसाई के साथ हुआ हादसा, पैर में लगी चोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/27/136d3e0df8c1fe1a57e4e002e95d62a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Watch: खतरा-खतरा शो के सेट पर रश्मि देसाई के साथ हुआ हादसा, पैर में लगी चोट
ABP News
Rashami Desai Injury Video: खतरा-खतरा के सेट पर कंटेस्टेंट्स के लिए सभी सुरक्षा का इंतजाम है. हालांकि कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं.
Rashami Desai's Legs Got Injured: टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. इन दिनों वह कई कारणों से चर्चा में रहने लगी हैं. कभी उनके टीवी शोज, तो कभी लव लाइफ, या फिर उनका स्टाइलिश अवतार लाइमलाइट में रहता है. हालांकि इस बार वह किसी और वजह से चर्चा में है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें रश्मि देसाई को लंगड़ाते देखा जा सकता है. यह वीडियो असल में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के शो खतरा खतरा खतरा के सेट से सामने आया है, जहां हाल ही में एक्ट्रेस रश्मि देसाई की झलक कैमरे में कैद हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, रश्मि देसाई ब्लैक टीशर्ट और ट्राउजर पैंट पहने अपनी वैनिटी वैन की ओर चलते हुए आ रही हैं. इस दौरान उन्हें लंगड़ाते हुए देखा गया.