
Watch: क्या हुआ जब बर्फ पर रखा गया खौलता हुआ लावा? अजूबे से कम नहीं ये हैरतअंगेज वीडियो!
ABP News
Hot Lava Turns Into Ice: वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने बर्फ के एक बड़े से क्यूब का इस्तेमाल किया है. उस क्यूब पर गर्मागर्म निकलने वाला लावा रखा जाता है
Hot Lava Turns Into Ice: खौलता लावा देख हर कोई डर जाता है. लावा इतना गर्म होता है कि एक बार किसी भी सामान पर गिर जाए तो उसे बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर खौलते लावा को बर्फ के बीच रख दिया जाए तो क्या होगा. क्या बर्फ क्षणभर में पिघल जाएगा या हार मान कर लावा को ही ठंडा होना पड़ेगा.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बनाने वाले ने आपके उन सारे सवालों का जवाब दे दिया है जो लावा और बर्फ को लेकर हमारे जहन में जरूर आता है.
More Related News