
Watch: कैटरीना-विक्की की शादी के डेढ़ महीने बाद आया Salman Khan का रिएक्शन, कह दी ऐसी बात
ABP News
Salman on katrina's wedding: हाल ही में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हुई है. ऐसे में फैंस यह जानने के लिए उत्सुक थे कि सलमान खान का इसपर कैसा रिएक्शन होगा. अब खुद दबंग खान ने इसपर चुप्पी तोड़ दी है.
Salman's Reaction On Katrina-Vicky Wedding: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अब विक्की कौशल संग अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. मगर, सोशल मीडिया पर अब भी उनके नाम के साथ सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) पर लोग चुटकी लेते हैं. अब एक्ट्रेस संग दबंग खान के रिश्ते से तो हर कोई वाकिफ है. ऐसे में कैटरीना की शादी के वक्त लोग यह जानने के लिए उतावले हो रहे थे कि सलमान का इस पर कैसा रिएक्शन रहा होगा. अब भाईजान ने खुद अपना रिएक्शन जगजाहिर कर दिया है.
दरअसल, बीते दिनों बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सलमान खान के बीच जमकर मजाक देखा गया. शहनाज ने सलमान को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Wedding) की शादी के बारे में भी चिढ़ाया. अब इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें शहनाज सलमान से कहती दिख रही हैं, 'मैं पंजाब की कैटरीना कैफ से भारत की शहनाज गिल हो गई हूं, क्योंकि कैटरीना अब पंजाब की कैटरीना बन गई हैं, क्योंकि उनकी शादी पंजाब में ही हो चुकी है.'