
Watch: कुमार विश्वास का आरोप, कहा- सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब में हैं अलगाववादियों के समर्थक
ABP News
कुमार विश्वास ने कहा कि पिछले चुनाव में केजरीवाल को उन्होंने कहा था कि अलगाववादी ताकतों का साथ पिछले चुनाव में न लें, उस वक्त उन्होंने कहा था कि हो जाएगा.
Kumar Vishwas On Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने पंजाब में केजरीवाल को अलगावादियों का समर्थक करार दिया. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि पंजाब एक राज्य नहीं बल्कि वह एक भावना है, पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है.
कुमार विश्वास ने आगे कहा कि पिछले चुनाव में केजरीवाल को उन्होंने कहा था कि अलगाववादी ताकतों का साथ न लें, उस वक्त उन्होंने कहा था कि हो जाएगा. विश्वास ने आगे कहा कि केजरीवाल ने बहुत चौंकाने वाली बात कही थी कि एक दिन मैं स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा.