Watch: काले सूट पर Sapna Choudhary ने लहराया गुलाबी दुपट्टा, मस्तानी चाल से किया हर किसी को घायल
ABP News
Sapna Choudhary Video: अपने इस नए वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बेहद ही खूबसूरत काले रंग का सूट पहना है जिसके गुलाबी दुपट्टे को वो हवा में लहराती नजर आ रही हैं.
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की अदाओं के बारे में तो आप जानते ही हैं. स्टेज पर या किसी म्यूजिक वीडियो में सपना हर बार अपनी अदा का जादू चला देती हैं और उनके चाहने वाले दिल थाम के रह जाते हैं. एक बार फिर इस हरियाणवी सुंदरी ने वही अदाएं दिखाई हैं. काले सूट पर गुलाबी दुपट्टा लहराकर सपना चौधरी ने हर किसी को घायल कर दिया है.
सपना ने अपने इंस्टाग्राम (Sapna Choudhary Instagram) पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है. इस वीडियो में सपना ने बेहद ही खूबसूरत काले रंग का सूट पहना है जिसके गुलाबी दुपट्टे को वो हवा में लहराती नजर आ रही हैं. उस पर उनकी मस्तानी चाल के क्या कहने. सपना के इस स्टाइल पर लाखों लोग फिदा हैं और एक बार फिर उन्होंने इसी अंदाज से हर कसी का दिल मोह लिया.