![Watch: एक्ट्रेस भाग्यश्री ने फैंस को दी मटर खाने की सलाह, बताया क्यों है ये महत्वपूर्ण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/a9c233e8d7bf2fdad828592666f2b4df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Watch: एक्ट्रेस भाग्यश्री ने फैंस को दी मटर खाने की सलाह, बताया क्यों है ये महत्वपूर्ण
ABP News
Watch: एक्ट्रेस भाग्यश्री हरा मटर खाना की अहमियत उजागर करती हैं. उन्होंने हरा मटर के दानों को पोषण का रत्न कहा है. मटर से कई तरह की डिश तैयार की जाती है और किचन में आसानी से उपलब्ध होनेवाली सब्जी है.
एक्ट्रेस भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए डाइट टिप्स साझा किया है. उन्होंने बताया है कि आपके लिए मटर खाना क्यों खास है. हरा मटर आम तौर से हर घर में इस्तेमाल होनेवाली सब्जी है. हरा मटर के दाने ना केवल खाने में स्वादिष्ट होते हैं बल्कि, पुलाव, करी, पोहा और अन्य डिश की तैयारी में भी इस्तेमाल किया जाता है. भाग्यश्री से जानिए मटर के खाने की अहमियतMore Related News