WATCH : ऊंची चोटियों, आसमान में कलाबाजियों से लेकर विशाल समुद्र में भी ऐसे मना देश का स्वतंत्रता दिवस
NDTV India
ईस्टर्न सेक्टर में सबसे ऊंची चोटी के डोंकियाला दर्रे (Donkyala pass) पर जवानों ने कड़ाके की सर्दी के बीच तिरंगा फहराया. यह दर्रा 18300 फीट की ऊंचाई पर है, जो पूर्वी क्षेत्र का सबसे ऊंचा क्षेत्र है.
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) पर जल, थल और नभ में सेनाओं का पराक्रम दिखा और पूरे जोशोखरोश के साथ आजादी का जश्न मनाया गया. सिक्किम की डोंकियाला पास की ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया गया. लद्दाख में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. राजस्थान में भी पाकिस्तान से लगी सीमा के निकट जवानों ने खूब जोश के साथ आजादी की वर्षगांठ पर अपनी खुशियों का इजहार किया. देश के कई अन्य सीमावर्ती इलाकों में इसी तरह सैनिकों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जश्न मनाया और कार्यक्रम आयोजित किए.More Related News