Watch: 'आश्रम' की 'साध्वी' ने जबरदस्त डांस मूव्स से मचाया हंमागा, खूब वायरल हो रहा है Parinita Seth का ये वीडियो
ABP News
Parinita Seth Video: परिणीता सेठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में परिणीता सेठ सिल्वर साड़ी पहने बेहद शानदार डांस मूव्स करती दिखाई दे रही हैं.
Parinita Seth dance Video: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) से लेकर त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) तक 'आश्रम Ashram' सीरीज के किरदारों ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है. बाबा निराला, बबिता, पम्मी पहलवान जैसे किरदारों ने खूब सुर्खियां बटोरी मगर उनके साथ ही सीरीज में 'साध्वी' (Sadhvi) की भूमिका भी लोगों के ज़हन में कैद हो गई. आश्रम में साध्वी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस परिणीता सेठ (Parinita Seth) अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से परिणीता ने खूब वाहवाही लूटी है. आश्रम में साध्वी और बाबा निराला के बीच की बॉन्डिंग भी हिट रही. सीरीज में साड़ी पहनने वाली साध्वी रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं.
परिणीता सेठ (Parinita Seth Video) के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वैसे बात अगर परिणीता की करें तो उन्होंने 'द किंग्स डॉटर्स' और CID जैसे टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. परिणीता सैफ अली खान की मशहूर फिल्म 'हम तुम' में काम कर चुकी हैं.