Watch: आखिर क्यों इस शख्स ने बम से उड़ा दी अपनी 50 लाख की Tesla कार? चौंकाने वाली वजह आई सामने
ABP News
Viral Video: टेस्ला कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) और उनमें मौजूद नई तकनीक के कारण हमेशा चर्चा में रही है. लेकिन अब उसके एक असंतुष्ट ग्राहक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Man Blasts His 50 Lakh Rupees Car with Dynamite: टेस्ला (Tesla) कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) और उनमें मौजूद नई तकनीक के कारण हमेशा चर्चा में रही है. उसकी इनोवेशन ने उसे दुनिया भर में फेमस कर दिया है. लेकिन अब उसके एक असंतुष्ट ग्राहक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्राहक ने अपनी 50 लाख रुपये की कार में डायनामाइट लगाकर उसे उड़ा दिया है. इतना ही नहीं उसने इस पूरी घटना का एक वीडियो भी जारी किया है.
यूट्यूब (Youtube) चैनल पॉमीजाटकाट (Pommijatkat) की टीम ने टेस्ला कार में विस्फोट की पूरी शूटिंग की है. वीडियो फिनलैंड के एक बर्फीले ग्रामीण इलाके में सूट की गई है. वीडियो में कुछ लोग टेस्ला कार में 30 किलो डायनामाइट (Dynamite) लगाते नजर आते हैं. फिर एक धमाका होता है और 50 लाख रुपये की कार के परखच्चे उड़ जाते हैं. इस पूरी वीडियो का प्रमीयर रविवार को हुआ है.