
Watch: अखिलेश यादव का आरोप, बोले- मुख्यमंत्री के इशारे पर हमारे फोन टैप किए जा रहे, वो शाम को खुद सुनते हैं
ABP News
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने कहा कि पहली बार देखने को मिल रहा है कि यूपी में सपा की सरकार न बन पाए इसलिए इन संस्थाओं का प्रयोग किया जा रहा है.
Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर फोन टैपिंग (Phone Tapping) का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमारे सभी फोन को टैप किया जा रहा है. मुख्यमंत्री खुद शाम को कुछ फोन कॉल सुनते हैं. मुख्यमंत्री के इशारे पर फोन टैपिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि आईएएस (IAS) मतलब इन्विज़िबल आफ्टर सरकार होता है. यही सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, "जब बीजेपी को हार का डर होगा तब बीजेपी के नेता बाहर से आयंगे और उनकी मदद के लिए इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाएं सामने आएंगी. पहली बार सपा की सरकार ने बने, इसके लिए इन संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है.