Warren Buffett के उत्तराधिकारी का सस्पेंस खत्म, Greg Abel संभालेंगे बर्कशायर हैथवे का कारोबार!
Zee News
Warren Buffett: दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर लगाई जा रही अटलकों पर विराम लगा दिया है. वॉरेन बफे ने उस नाम का खुलासा कर दिया है जो उनकी अरबों के कारोबार को संभालेगा, यानी अपने उत्तराधिकारी के नाम से पर्दा उठा दिया है.
नई दिल्ली: Warren Buffett: दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर लगाई जा रही अटलकों पर विराम लगा दिया है. वॉरेन बफे ने उस नाम का खुलासा कर दिया है जो उनकी अरबों के कारोबार को संभालेगा, यानी अपने उत्तराधिकारी के नाम से पर्दा उठा दिया है. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक बफे 104 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 8वें सबसे बड़े रईस हैं. वॉरेन बफे ने कहा कि अगर उन्हें बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathway Inc) के CEO का पद छोड़ना पड़ता है तो कंपनी के नॉन इंश्योरेंस बिजनसेज के वाइस चेयरमैन ग्रेग ऐबल (Greg Abel) उनके संभावित उत्तराधिकारी हो सकते हैं. बर्कशायर हैथवे का कुल असेट 630 अरब डॉलर है. 90 साल की उम्र पार कर चुके वॉरेन बफे ने कहा कि बोर्ड इस प्रस्ताव पर सहमत है कि अगर उन्हें कुछ होता है तो 58 साल के ऐबल उनके उत्तराधिकारी के तौर पर सबसे ज्यादा संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं.More Related News