
Warning Signs Of Dementia: ये 5 लक्षण हो सकते हैं डिमेंशिया की चेतावनी, जानें क्या है डिमेंशिया ?
NDTV India
डिमेंशिया के चलते इससे पीड़ित व्यक्ति को अपने हर दिन के काम में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. उसकी याददाश्त भी कमजोर हो सकती है.
हम में से शायद ही ऐसा कोई हो जो कभी कुछ भूलता न हो. कभी कार की चाबी कही रखकर भूल गए तो कभी घड़ी कहां रखी है याद नहीं रहता, या फिर सालों बाद किसी पूराने स्कूल फ्रेंड या सहकर्मी के मिलने पर उसका नाम याद नहीं आता. अपनी डेली रूटीन लाइफ में इन छोटी-मोटी बातों को भूलना हम कॉमन आदत मानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि भूलने की ये आदत एक बीमारी भी हो सकती है, जिसे डिमेंशिया कहते हैं. जी हां डिमेंशिया एक ऐसी बीमारी है, जो आपके लाइफ को काफी हद तक प्रभावित कर सकती है. आइए जानते हैं क्या है ये डिमेंशिया और इसके ऐसे 5 शुरूआती लक्षणों के बारे में, जो आपको इस बीमारी की चेतावनी देते हैं.More Related News