
WARNING! स्मार्टफोन बेचते वक्त क्या आप भी करते हैं ये गलतियां, लीक हो सकता है पर्सनल DATA
Zee News
पुराना फोन बेचते वक्त आपकी जरा सी लापरवाही बहुत बड़ा नुकसान करा सकती है. इससे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है कि आप डाटा बैकअप के बाद परमानेंटली डिलीट कर दें, और उसके बाद ही किसी शख्स को फोन बेचें.
नई दिल्ली: अगर मैं आपसे कहूं कि आपको अपना स्मार्टफोन किसी को बेचना है (Smartphone Resale) तो आप सबसे पहले क्या करोगे? ज्यादातर लोगों का जवाब होगा कि 'हम अपने फोन को Format या Reset करेंगे'. लेकिन ये आपकी सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है. आजकल सभी लोग अपने फोन में विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पासवर्ड, फोटोज, वीडियो आदि को सेव करके रखते हैं, जिन्हें फोन के रीसेट या फॉमेट होने के बाद भी आसानी से रिकवर किया जा सकते हैं. हैकर्स के लिए तो ये बाएं हाथ का खेल है. ऐसे में हैकर्स आपके डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप आने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं. आइए जानते हैं...More Related News