Wankhede vs Malik: समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक के नए ट्वीट्स, 'बर्थ सर्टिफिकेट' के बाद अब जारी किया 'निकाहनामा'
ABP News
इससे पहले नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया था, जिसमें उनके पिता का नाम दाऊद लिखा था. नवाब मलिक ने कहा था कि समीर वानखेड़े ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल की थी.
मुंबई: महाराष्ट्र में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने एनसीबी के ज्वाइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े को लेकर नए ट्वीट किए हैं. नवाब मलिक ने आज समीर वानखेड़े की पहली शादी का निकाहनामा पेश किया है. मलिक ने दावा किया है कि 'निकाहनामे' में समीर का नाम 'समीर दाऊद वानखेडे' लिखा है.
नवाब मलिक ने क्या दावा किया है?
More Related News