Wang Yi India Visit: कश्मीर पर बयानों को लेकर विवाद के बीच भारत पहुंचे चीन के विदेश मंत्री वांग यी
ABP News
Chinese Foreign Minister India Visit: कश्मीर पर बयानों को लेकर विवाद के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे.
Wang Yi India Visit: कश्मीर पर बयानों को लेकर विवाद के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे. यहां वांग विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे. चीनी विदेश मंत्री वांग यी मंगलवार को पाकिस्तान दौरे पर थे. यहां उन्होंने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद चीनी मंत्री अचानक काबुल पहुंचे. अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आने के बाद उनका पहला दौरा था.
ओआईसी की बैठक में वांग ने जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया. इसको लेकर बुधवार को भारत ने कड़ी आपत्ति जताई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा,‘‘ हम उद्घाटन सत्र में भाषण के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी द्वारा भारत का अनावश्यक जिक्र किये जाने को खारिज करते हैं.’’