![Walking Benefits For Health: सेहत के लिए वरदान है 15 मिनट की वॉक, जानें क्या होते हैं फायदे](https://c.ndtvimg.com/2021-04/oj3jdfp8_walking_625x300_01_April_21.jpg)
Walking Benefits For Health: सेहत के लिए वरदान है 15 मिनट की वॉक, जानें क्या होते हैं फायदे
NDTV India
Benefits Of Walking: हमें ज्यादा नहीं तो थोड़ा सा ही सही पर अपनी सेहत के लिए वक्त निकालना ही चाहिए. आपको शायद पता न हो मगर आप रोजाना अगर सिर्फ 15 मिनट अगर अपनी सेहत के लिए निकाल लें तो आप अपनी लाइफ में कई बड़े पॉजिटिव चेंज ला सकते हैं.
Walking Benefits For Health: बीते कुछ वक्त में हमारी लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल गई है. डिजिटल एज में ज्यादातर लोगों को कम्प्यूटर के सामने दिन भर बैठकर काम करना होता है और उन्हें अपनी सेहत पर ध्यान देने का मौका कम ही मिलता है. पर सेहत पर ध्यान देना कितना जरूरी है इस हम सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं. इसलिए हमें ज्यादा नहीं तो थोड़ा सा ही सही पर अपनी सेहत के लिए वक्त निकालना ही चाहिए. आपको शायद पता न हो मगर आप रोजाना अगर सिर्फ 15 मिनट अगर अपनी सेहत के लिए निकाल लें तो आप अपनी लाइफ में कई बड़े पॉजिटिव चेंज ला सकते हैं.More Related News