
Vrindavan: बांके बिहारी मंदिर से भक्त के Laddu Gopal 'गायब', खोजने वाले को 11 हजार का इनाम
Zee News
भाव्या ने कहा, 'उनका परिवार 27 साल से लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) यानी भगवान के बाल रूप की पूजा कर रहा है. 24 मार्च को हम बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में थे. वहां से मूर्ति गायब हुई जब हम उनका पता लगाने में नाकाम रहे तो ये फैसला लिया गया'.
मथुरा: वृंदावन (Vrindavan) के बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) से भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) की एक मूर्ति गायब हो गई है. दिल्ली स्थित एक व्यवसायी के परिवार ने इसका पता लगाने वाले को 11,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है. दरअसल पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर भाव्या गुप्ता अपनी मां के साथ 23 मार्च को होली मनाने के लिए बरसाना (Barsana) आई हुई थीं. उनके पिता दिल्ली में कोल्ड ड्रिंक का थोक कारोबार चलाते हैं.More Related News