Vote Padega, Bharat Badhega: वोट डालने जाने से पहले वोटर लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम, बहुत आसान है ये ऑनलाइन तरीका
Zee News
Lok sabha voting list: नागरिकों के पास अपने मतदाता पहचान संख्या (जिसे 'EPIC' या निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के रूप में जाना जाता है) के जरिए अपना नाम खोजने का विकल्प होता है.
Lok sabha voting list: लोकसभा चुनाव (2024) चल रहे हैं. आज शुक्रवार को मतदान का दूसरा चरण है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ. मतदान 7 चरणों में होगा. 4 जून को नतीजे सामने आएंगे. आगामी चुनावों में मतदान के लिए नागरिकों को 1 अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त करनी होगी.
More Related News