Volkswagen Taigun vs Hyundai Creta: दोनों SUVs में क्या है खास, कौन सी गाड़ी है बेहतर
ABP News
Volkswagen Taigun vs Hyundai Creta: दोनों ही कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं. दोनों ही गाड़ियों की अपनी - अपनी खासियतें हैं.
Volkswagen Taigun vs Hyundai Creta: Hyundai Creta वर्तमान में एक महीने में 12-3k यूनिट्स की बिक्री के साथ सेगमेंट लीडर है और 9 महीने के करीब वेटिंग लिस्ट में भी है. यह स्पष्ट है कि नई Volkswagen Taigun टारगेट भी यही सेगमेंट है, लेकिन क्या Creta की तुलना में Taigun अलग खरीदार वर्ग को टारगेट करना चाहती है. आखिर Taigun क्रेटा को कितना मुकाबला दे सकती है. जानते हैं.
एक्सटीरियरदोनों ही कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं और हमारी सड़कों के हिसाब से सही आकार के मामले में काफी आकर्षक हैं. ये दोनों न तो बहुत छोटी हैं और न ही बहुत बड़ी हैं, जबकि दोनों ही एग्रेसिव डिजाइन डिटेल के साथ प्रीमियम दिखते हैं.
More Related News