Volkswagen Taigun 1.5 Review: फॉक्सवैगन की Taigun 1.5 TSI Manual कार का इंजन है दमदार, लेकिन इन फीचर्स की खल रही कमी
ABP News
Volkswagen Taigun 1.5 TSI manual review: वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने भारतीय बाजार में नई एसयूवी Taigun लॉन्च कर दी है. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स हैं.
Volkswagen Taigun 1.5 Features: जर्मनी की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी नई एसयूवी Taigun को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. आपको Taigun (टाइगुन) रेंज के सबसे दिलचस्प Manual GT वेरिएंट के बारे में बता रहे हैं. यह वेरिएंट फुली लोडेड डीएसजी फॉर्म ( DSG form) के साथ बाजार में उतारा गया है, जिसकी हमने पहले समीक्षा (Review) की थी. यह कम फीचर्स के साथ सस्ता मैनुअल गियरबॉक्स है, लेकिन कार की कीमत थोड़ी ज्यादा है. जीटी मैनुअल (GT Manual) के साथ फॉक्सवैगन 1.5 TSI मॉडल से ज्यादा खरीदारों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है. जान लीजिए आपको 1.5 TSI के साथ क्या मिल रहा है और DSG से इस कार में कौन से फीचर्स कम हैं?
14.9 लाख रुपये वाली Taigun GT manual में कुछ फीचर्स में कटौती की गई है, जिसमें सिंपल हलोजन हेडलैम्प (simpler halogen headlamps) और 16 इंच के पहिये शामिल हैं. इसमें डिजिटल डायल की जगह एनालॉग डायल के साथ पुश बटन स्टार्ट बटन दिया गया है. पोलो की तरह आप स्टार्ट करने के लिए चाबी लगाते हैं, तो इसमें कोई परेशानी नहीं दिखाई देती. इसके अलावा पुराने डायल में भी कोई समस्या नहीं हैं. हां, आपको सनरूफ की कमी जरूर खलती है. रेड कलर की इस कार के इंटीरियर में कुछ फीचर्स जोड़े गए हैं. लेकिन यह फीचर सिर्फ रेड कलर के साथ मिल रहे हैं.