VJ Sunny ने जीता Bigg Boss Telugu सीजन 5, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी
ABP News
Bigg Boss Telugu 5 Winner: VJ Sunny ने 'बिग बॉस तेलुगु 5' का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही जानिए कि उन्हें प्राइज में कितनी ईनामी राशि मिली है.
Bigg Boss Telugu 5 Winner: वीजे सनी (VJ Sunny) ने भारी मतों के अंतर से 'बिग बॉस तेलुगु 5 (Bigg Boss Telugu 5)' का खिताब जीता है जबकि शनमुख जसवंत (Shanmukh Jaswant) रनरअप रहे. नागार्जुन (Nagarjuna) द्वारा होस्ट किया गया, 'बिग बॉस तेलुगु 5' का पांचवां सीजन अब समाप्त हुआ. एक भव्य कार्यक्रम के साथ निर्माताओं ने ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss Grand Finale) का आयोजन किया. नागार्जुन द्वारा आयोजित ग्रैंड फिनाले में कई हस्तियां शामिल हुई थी. आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) और ब्रह्मास्त्र (Bhramastra) की टीम मंच पर थी, जब उन्होंने सीजन के टॉप-5 प्रतियोगियों के साथ बातचीत की.
बिग बॉस तेलुगू में टॉप 3 में सिंगर श्रीराम ने भी अपनी जगह बनाई थी. वीजे सनी को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए और 25 लाख की कीमत का घर मिला है. चैनल ने सोशल मीडिया पर संडे शो के फिनाले की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें नागार्जुन सनी को ट्रॉफी देते नजर आ रहे हैं.