![Vivo Y53s Launch: ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया फोन, जानें कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/8cf32732cd8e14d3884824b8198023e5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Vivo Y53s Launch: ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया फोन, जानें कीमत
ABP News
Vivo Y53s स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले के अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में आपको दो कलर ऑप्शंस मिलेंगे.
स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया हैंडसेट Y53s लॉन्च कर दिया है. फोन के 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,490 रुपये तय की गई है. ये फोन 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी के साथ-साथ 64 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है. इसे Deep Sea Blue और Fantastic Rainbow कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में उतारा गया है. ये फोन किन-किन खूबियों से लैस है आइए जानते हैं. ये हैं स्पेसिफिकेशंसVivo Y53s स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है. वहीं, यह फोन मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. ऐसा होगा कैमराVivo Y53s स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.More Related News