
Vivo Y53s स्मार्टफोन आज भारत में करेगा एंट्री, 64MP कैमरा और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी से होगा लैस
ABP News
Vivo Y53s स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है. फोन डीप सी ब्लू और फैंटास्टिक रैनबो कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारा जाएगा. इसकी कीमत 23 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है.
चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Vivo आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Y53s भारत में लॉन्च करने जा रही है. इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर दिया गया है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में. संभावित स्पेसिफिकेशंसVivo Y53s स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है. वहीं, यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.More Related News