
Vivo Y33s Launch Update: लॉन्च से पहले वीवो के नए स्मार्टफोन की कीमत जानिए, कब होगी भारत में एंट्री?
ABP News
Vivo Y33s स्मार्टफोन कल यानी सोमवार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. इससे पहले फोन की कीमत और इसके कुछ फीचर्स सामने आए हैं. आइए उन पर एक नजर डालते हैं.
चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी भारत में कल अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y33s लॉन्च करने जा रही है. वहीं लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है. भारत में ये स्मार्टफोन 17 हजार रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरे के अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही परफॉर्मेंस के लिए इसमें दमदार प्रोसेसर का यूज किया गया है. आइए जानते हैं फोन के फीचर्स के बारे में. स्पेसिफिकेशंसVivo Y33s स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2,400 x 1,080 पिक्सल) है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है. ये ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.More Related News