
Vivo Y21s स्मार्टफोन भारत में जल्द कर सकता है एंट्री, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ
ABP News
Vivo Y21s स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के अलावा MediaTek Helio G80 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है. ये फोन Vivo Y21 का अपग्रेड वर्जन होगा. स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है.
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने हाल ही में भारत में अपना स्मार्टफोन Y21 लॉन्च किया था, वहीं अब कंपनी इसका दूसरा वर्जन Y21s भी जल्द लॉन्च कर सकती है, क्योंकि कई वेबसाइट्स पर इसे लिस्ट कर दिया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स भी सामने आए हैं. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G80 SoC प्रोसेसर का यूज किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में. ये हो सकते हैं फीचर्सVivo Y21s स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसका डायमेंशन 164.26x76.08x8 मिमी और वजन 180 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G और 5G बैंड, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. हालांकि वीवो के इस स्मार्टफोन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.More Related News