Vivo Y12G Launch: दमदार प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ वीवो का बजट फोन
ABP News
Vivo ने आज अपना बजट स्मार्टफोन Vivo Y12G भारत में लॉन्च कर दिया है. ये फोन भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Realme Narzo 30 को टक्कर देगा. आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स.
स्मार्टफोन कंपी Vivo ने आज भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Vivo Y12G लॉन्च कर दिया है. फोन को एक ही वेरिएंट 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा है. कंपनी ने फोन की कीमत 10,999 रुपये तय की है. फोन की बिक्री आज से ही शुरू कर दी गई है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 SoC प्रोसेसर का यूज किया गया है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस. स्पेसिफिकेशंसVivo Y12G स्मार्टफोन में 6.51 इंच डिव्यू ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है. फोन एंड्रॉइड 11 FunTouch 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Qualcomm Snapdragon 439 SoC प्रोसेसर से लैस है. इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है.More Related News