Vivo X70 Series के स्मार्टफोन्स को बेहद कम कीमत पर खरीदने का मिल रहा मौका, जानें क्या हैं ऑफर्स
ABP News
Vivo X70 Series पर मिल रहे ऑफर 15 अक्टूबर तक वैलिड है. कंपनी इस ऑफर के तहत पांच हजार रुपये तक के कैशबैक के अलावा नो-कॉस्ट EMI और जियो बेनिफिट्स मिलेंगे. आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स.
इस फेस्टिव सीजन कई स्मार्टफोन कंपनी अपने चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर ऑफर दे रही हैं. कंपनी ने अपनी Vivo X70 Series को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है. ये ऑफर 15 अक्टूबर तक वैलिड है. कंपनी इस ऑफर के तहत पांच हजार रुपये तक के कैशबैक के अलावा नो-कॉस्ट EMI और जियो बेनिफिट्स मिलेंगे. इन ऑफर्स का फायदा Vivo इंडिया R-स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए उठा सकते हैं. इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक, सिटी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा.
इतनी है कीमतVivo X70 Pro के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 46,990 रुपये है, जबकि 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 49,990 रुपये देने होंगे. इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 52,990 रुपये है. फोन की बिक्री 7 अक्टूबर से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए की जाएगी. वहीं Vivo X70 Pro+ सिर्फ एक ही वेरिएंट 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 79,990 रुपये है. इसकी सेल 12 अक्टूबर से शुरू होगी. Vivo X70 Pro स्पेसिफिकेशंसVivo X70 Pro स्मार्टफोन में 6.56 इंच का अल्ट्रा एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2376 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch OS 12 पर काम करता है. स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है.