
Vivo V21 Pro: अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo V21 Pro, जल्द सामने आएगा टीजर
ABP News
Vivo अपनी Vivo V21 सीरीज के तहत जल्द नया फोन भारत में लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि कंपनी अगले महीने Vivo V21 Pro भारतीय बाजार में उतारेगी. हालांकि अभी इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है.
स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपना नया फोन Vivo V21e 5G पिछले दिनों भारत में लॉन्च किया गया है. वहीं अब कंपनी इस फोन का प्रो वेरिएंट भी मार्केट में उतार सकती है. माना जा रहा है ये फोन अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि अभी इस फोन के स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं, लेकिन ये पता चला है कि फोन जल्द भारत में दस्तक दे सकता है. जल्द सामने आ सकता है टीजरमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo V21 Pro स्मार्टफोन अगर जुलाई में लॉन्च होना है तो जल्द ही इसका टीजर सामने आ सकता है. इसके बाद फोन के स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डेट का खुलासा होगा. साथ ही जल्द ही इसका प्रोमो भी यूजर्स के साथ जल्द शेयर किया जा सकता है.More Related News