
Vivo S12 Pro Specifications: वीवो स्मार्टफोन की आने वाली है नई सीरीज, जानिए कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत-फीचर्स
ABP News
Vivo S12 Series Specifications: Vivo S12 Pro में प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का सैमसंग का मिल सकता है. वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का हो सकता है.
Vivo S 12 Series Launch Date: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Vivo अपने स्मार्टफोन्स की नई सीरीज लाने जा रही है. यह सीरीज Vivo S12 होगी. इसमें Vivo S12 और Vivo S12 Pro स्मार्टफोन हो सकते हैं. इस सीरीज को कंपनी 22 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के कुछ ताजा लीक सामने आए हैं. इसमें कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है. इस सीरीज के स्मार्टफोन्स 3 कलर में आ सकते हैं. वीवो की तरफ से जारी वीडियो से पता चलता है कि इसमें 3 रियर कैमरे होंगे. वहीं Vivo S12 स्मार्टफोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिल सकता है.
वीवो एस 12 प्रो की संभावित कीमत (Vivo S12 Pro Price)रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo S12 Pro स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है. इसके इस वेरिएंट की कीमत 3499 यूआन (करीब 41,800 रुपये) हो सकती है.