![Vivo ला रहा है मिनटों में चार्ज होने वाला धांसू Smartphone, जानिए कीमत और जबरदस्त फीचर्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/16/899602-22.jpg)
Vivo ला रहा है मिनटों में चार्ज होने वाला धांसू Smartphone, जानिए कीमत और जबरदस्त फीचर्स
Zee News
Vivo अगले महीने Vivo X70 सीरीज को लॉन्च कर सकता है. यह 66वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आएगा. कंपनी वीवो एक्स70 और वीवो एक्य70 प्रो को लॉन्च कर सकता है. आइए जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में...
नई दिल्ली. Vivo X70 Series: स्मार्टफोन निर्माता वीवो आने वाले महीने में अपने Vivo X70 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 66वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आएगा. पिछले साल, Vivo X60 और X60 Pro को चीन में एक्सिनोस 1080 चिप के साथ पेश किया था. आइए जानते हैं फोन की कीमत और जबरदस्त फीचर्स... जीएमोजचीन ने बताया, वीवो एक्स70 और वीवो एक्य70 प्रो चीन और वैश्विक बाजारों में अलग चिपसेट के साथ आएंगे. टिप्सटर से मिली जानकारी के मुताबिक, वीवो एक्स70 और एक्स70 प्रो स्मार्टफोन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डाइमेंशन 1200 चिपसेट से लैस होगा. हाल की रिपोटरें के आधार पर यह कहा जा सकता है कि वीवो2104 और वीवो2015 मॉडल वाले वीवो फोन वैश्विक बाजारों में जाने वाले वीवो एक्स70 और एक्स70 प्रो के मॉडल नंबर हो सकते हैं.More Related News