
Vivo ने वारंटी पीरियड एक महीने के लिए बढ़ाया, लॉकडाउन में रहने वाले ग्राहकों को मिलेगा फायदा
ABP News
वीवो ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए वारंटी सर्विस को 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन लगने वाले एरिया में रहने वाले ग्राहक एक्सटेंशन का लाभ ले सकेंगे. वारंटी एक्सटेंशन सभी वीवो डिवाइस पर लागू होगा.
वीवो ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए वारंटी सर्विस को 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. वारंटी एक्सटेंशन सभी वीवो डिवाइस के लिए है, हालांकि यह सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है और यह लॉकडाउन लगने वाले एरिया में रहने वाले ग्राहकों तक ही सीमित है. यदि आपके वीवो स्मार्टफोन की वारंटी समाप्त होने वाली थी और आप ऐसे शहर में रह रहे हैं, जहां कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के कारण लॉकडाउन लगा है तो आप अपने वीवो स्मार्टफोन की वारंटी एक्सटेंशन का लाभ उठा सकेंगे. कंपनी ने कहा कि यह पॉलिसी उन सभी ग्राहकों की चिंताओं को दूर करेगी जो लॉकडाउन के कारण सर्विस का लाभ उठाने के लिए सर्विस सेंटर नहीं जा सके.More Related News