Vivo ने लॉन्च किया कम कीमत में सबसे पतला Smartphone, बड़ी स्क्रीन और तगड़ी बैटरी, जानिए सबकुछ
Zee News
Vivo ने Vivo Y20T स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. फोन में बड़ी स्क्रीन और 5,000mAH की बड़ी बैटरी है. आइए जानते हैं Vivo Y20T की कीमत (Vivo Y20T Price In India) और फीचर्स...
नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने चुपचाप भारत में एक नया हैंडसेट Vivo Y20T लॉन्च कर दिया है. यह डिवाइस पिछले साल के वीवो वाई20 का थोड़ा ट्वीक्ड वर्जन है. पुराने और नए मॉडल में केवल चिपसेट का ही अंतर है. फोन की कीमत कम है. लेकिन बड़ी स्क्रीन और 5,000mAH की बड़ी बैटरी है. आइए जानते हैं Vivo Y20T की कीमत (Vivo Y20T Price In India) और फीचर्स...
Vivo Y20T विवो Y20 के समान है जिसे 2020 में जारी किया गया था. दोनों के बीच एकमात्र अंतर यह है कि नया डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC द्वारा संचालित है जिसे 6GB रैम (+1GB एक्सटेंडेड रैम) और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
More Related News