
Vivo ने लॉन्च किए दो नए Smartphones, वायरलेस चार्जिंग के साथ मिलेगा झक्कास कैमरा, जानें सारे फीचर्स और कीमत
Zee News
Vivo ने आज तानी 30 सितंबर को अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, Vivo X70 सीरीज को भारत में लॉन्च किया है. आइए इनके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं..
नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने आज यानी 30 सितंबर को दोपहर 2 बजे अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, Vivo X70 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कुल तीन स्मार्टफोन्स हैं लेकिन भारतीय जनता को इनमें से दो मॉडल्स, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ खरीदने का मौका मिलेगा. कंपनी का यह कहना है कि उनकी ये नई स्मार्टफोन सीरीज धमाकेदार कैमरा फीचर्स से लैस है. आइए भारत में मिलने वाले इन दोनों फोन्स के फीचर्स उआर कीमत पर एक नजर डालते हैं.
Vivo X70 Pro 6.56-इंच के एफएचडी+ एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आया है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह डिवाइस Samsung Exynos 1080 SoC पर चलेगा और 8GB या 12GB RAM और 128GB और 256GB के इन्टर्नल स्टोरेज के साथ आएगा. इसके आगे के हिस्से में 32MP के सेल्फी कैमरा स्क्रीन के लिए बीच में एक पंच होल है जो एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ आती है.