
Vivo ने दिया भारतीय यूजर्स को बड़ा Surprise, लॉन्च किया 50MP कैमरे वाला धमाकेदार स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
Zee News
Vivo ने Y33S स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने चुपचाप इस फोन को पेश किया है. फोन में सबसे खास इसका कैमरा है. पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. साथ ही 5000mAH की बैटरी भी है. आइए जानते हैं Vivo Y33S के फीचर्स और कीमत...
नई दिल्ली. Vivo ने चुपचाप भारत में Y33S नाम से एक और मिडरेंज पेशकश लॉन्च की. डिवाइस में 6.58-इंच की FHD+ स्क्रीन के साथ वाटरड्रॉप नॉच और 16MP का सेल्फी कैमरा है. बैक में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मुख्य कैमरा और मैक्रो शॉट्स और डेप्थ डेटा के लिए 2MP के दो सहायक मॉड्यूल हैं. वीवो के फोन भारत में काफी पसंद किए जाते हैं. इस फोन को लेकर भी काफी चर्चा थी. आइए जानते हैं Vivo Y33S की कीमत और गजब फीचर्स... मीडियाटेक हेलिओ G80 चिपसेट द्वारा संचालित इस फोन में 8GB RAM और 128GB इंटर्नल स्टोरेज का ऑप्शन है. इसमें आपको 4GB का वर्चुअल RAM तो मिलेगा ही साथ ही माइक्रो-एसडी कार्ड की सहायता से मेमोरी 1TB तक बढ़ाई जा सकेगी. वीवो Y33s 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा और इसमें 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा.More Related News