
VivaTech 5th edition: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- जहां कन्वेंशन विफल हो जाता है, वहां काम आता है इनोवेशन
ABP News
उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु के जरिए प्रभावी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग को इनेबल किया गया. हमारे को-विन प्लेटफॉर्म ने पहले ही लाखों लोगों को टीके सुनिश्चित करने में हेल्प की है. पीएम ने कहा कि अगर हम इनोवेशन नहीं करते तो कोरोना के विरूद्ध हमारी लड़ाई बहुत कमजोर पड़ जाती.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को विवाटेक सम्मेलन (VivaTech) में शामिल होते हुए टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की उपलब्धियां बताई. उन्होंने कहा कि जब कन्वेंशन फेल हो जाता है तो इनोवेशन ही काम आता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महामारी के कारण उत्पन्न बाधा के बाद हमें स्वास्थ्य सुविधाओं और अर्थव्यवस्था को दुरूस्त और तैयार करने की जरूरत है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत के यूथ ने दुनिया की कुछ सबसे गंभीर समस्याओं का तकनीकी समाधान दिया है. आज भारत में 1.18 बिलियन मोबाइल फोन और 775 मिलियन इंटरनेट यूजर हैं.More Related News