Vitamin D Deficiency: विटामिन डी की कमी से हो सकती है भूलने की बीमारी, जानिए उपाय
ABP News
विटामिन डी की कमी से डिमेंशिया या मनोभ्रंश होने का जोखिम बढ़ सकता है. ऐसे में लोग आसानी से चीजें भूलने लगते हैं. जानिए उपाय.
Health Care Vitamin D: विटामिन डी हमारे शरीर के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस विटामिन का सबसे बड़ा सोर्स सनलाइट यानी सूरज की रोशनी ही है. इसे सनशाइन विटामिन भी कहते हैं. लेकिन यह जानकर आपको हैरानी होगी की मुफ्त में मिलने वाली इस विटामिन की कमी से भारत में 70 से 80 लोग जूझ रहे हैं. जितना जरूरी हमारे शरीर के लिए और विटामिन्स हैं, उतना ही जरूरी हमारे लिए विटामिन डी भी है. यह हमारे शरीर की लगभग सभी कोशिकाओं को प्रभावित करता है. यह कैल्शियम के अवशोषण, दिल, मस्तिष्क, प्रतिरक्षा तंत्र और हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद आवश्यक है. इतना ही नहीं एक अध्ययनों में साबित हो चुका है कि विटामिन डी से हृदय रोग, स्केलेरोसिस और यहां तक कि गठिया जैसे रोगों के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है. वहीं एक अध्ययन के अनुसार विटामिन डी की कमी से डिमेंशिया या मनोभ्रंश होने का जोखिम बढ़ सकता है. अध्ययन के अनुसार विटामिन डी की अधिक कमी वाले लोगों में डिमेंशिया होने की संभावना 122 फीसदी अधिक होती है. ऐसे में लोग आसानी से चीजें भूलने लगते हैं, जिससे दिनचर्या प्रभावित होने लगती है. लंबे और अधिक समय तक किसी चीज को भूलने की समस्या को भी डिमेंशिया कहा जाता है.More Related News