
Vistara ने वापस लिया स्टाफ की सैलरी में कटौती का फैसला, वरिष्ठों को राहत नहीं
Zee News
टाटा संस (Tata Sons) और सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) की साझा विमानन कंपनी ने जून 2020 में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से कमजोर पड़ी यात्री मांग और कम हुए कैश फ्लो की समस्या से निपटने के लिए करीब 40% स्टाफ की सेलरी में कटौती का ऐलान किया था.
मुंबई: एयरलाइन कंपनी विस्तारा (Vistara) ने कुछ खास श्रेणी के कर्मचारियों के लिए वेतन में की गई कटौती को अप्रैल महीने से वापस लेने का फैसला किया है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में ये भी कहा है कि सीईओ (CEO) समेत मैनेजमेंट लेवल के कार्यकारियों और अधिकारियों के वेतन में कटौती पहले की तरह ही जारी रहेगी. टाटा संस (Tata Sons) और सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) की साझा विमानन कंपनी ने जून 2020 में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से कमजोर पड़ी यात्री मांग और कम हुए कैश फ्लो की समस्या से निपटने के लिए 31 दिसंबर तक करीब 40% स्टाफ की सेलरी में कटौती का ऐलान किया था. बाद में इसे बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया था.More Related News