
Visa Rules: भारतीय बिना वीजा के कर सकते हैं इन 57 देशों की यात्रा, देखें लिस्ट में कौन-कौन से देश हैं शामिल
Zee News
Visa Rules: भारतीय पासपोर्ट धारक अब 57 देशों की वीजा-फ्री यात्रा कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत का पासपोर्ट सात पायदान ऊपर 80वें स्थान पर पहुंच गया है.
Visa Rules: जितनी अच्छी किसी देश की पासपोर्ट रैंकिंग होगी उतना ही फायदा उसके देश के लोगों को होगा. तमाम फायदे मिलेंगे. ज्यादा दस्तावेज तैयार करने की भी जरूरत नहीं होगी. यहां तक बिना वीजा के भी अन्य देशों में जाकर रहा जा सकता है. अब ऐसी ही सुविधा भारतीयों को भी मिली है. भारतीय पासपोर्ट पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है, जिसकी वजह से अब 57 देशों में भारतीय बिना वीजा लिए स्टे कर सकते हैं.
More Related News