
Virender Singh Pathania बनाए गए इंडियन कोस्ट गार्ड के प्रमुख, जानें उनके बारे में
ABP News
VS Pathania Appointed Indian Coast Guard Chief: महानिदेशक विरेंद्र सिंह पठानिया (Virender Singh Pathania) ने भारतीय तटरक्षक बल के 24वें प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया.
VS Pathania Appointed Indian Coast Guard Chief: महानिदेशक विरेंद्र सिंह पठानिया (Virender Singh Pathania) ने भारतीय तटरक्षक बल के 24वें प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया. वीएस पठानिया (VS Pathania) फ्लैग अफसर डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं. वीएस पठानिया मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में परास्नातक हैं. उन्होंने यूएस कोस्ट गार्ड से खोज एवं बचाव और बंदरगाह संचालन में विशेष ट्रेनिंग ली है. वीएस पठानिया एक योग्य हेलीकॉप्टर पायलट हैं.
सभी श्रेणियों के तटरक्षक पोतों की कमान भी संभाली हैं
More Related News