
Virat Kohli vs BCCI: विराट कोहली के मामले पर बीसीसीआई में मंथन जारी, लेकिन फिलहाल कोई एक्शन नहीं
ABP News
Virat Kohli vs BCCI: विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस से बीसीसीआई अधिकारी बेहद नाराज हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे को देखते हुए फिलहाल कोई एक्शन लेने से बचा जा रहा है.
Virat Kohli vs BCCI: बीसीसीआई अधिकारियों के बयानों पर जवाबी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली मुसीबत में तो दिखाई दे रहे हैं लेकिन फिलहाल उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा. दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टीम को किसी तरह का नुकसान न हो, इसलिए बीसीसीआई अधिकारियों ने यह फैसला लिया है.
आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह सामने आया है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सहित बोर्ड के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बुधवार को एक ऑनलाइन मीटिंग हुई. इसमें विराट कोहली के इस संवेदनशील मामले से कैसे निपटा जाए, इस पर सभी की राय जानी गई. बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि बोर्ड को पता है कि टेस्ट सीरीज होने वाली है और जल्दबाजी में लिया गया कोई भी फैसला या बयान टीम का मनोबल प्रभावित कर सकता है. ऐसे में फिलहाल कोई एक्शन की संभावना नहीं है. मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया कि कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेगा और ना ही प्रेस विज्ञप्ति जारी करेगा.