Virat Kohli the Captain: कप्तानी के बाद और निखरा है विराट कोहली का खेल, अपनी आक्रामकता से बदला टीम इंडिया का अंदाज
ABP News
Virat Kohli the Captain: कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फ़ॉर्मैट से कप्तानी छोड़ने का एलान है. वहीं टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान कोहली का औसत 56.10 है. जबकि पहले ये औसत 41.13 का था.
Virat Kohli the Captain: बल्लेबाज के तौर पर जहां विराट कोहली विरोधी गेंदबाजों के ऊपर हावी होने में माहिर हैं. वहीं एक कप्तान के तौर पर भी वो विपक्षी टीम के खिलाफ अपने लगातार आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कोहली का नाम दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने कप्तानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने के बाद अपने खेल को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. हाल ही में कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फ़ॉर्मैट से कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले से सबको हैरान कर दिया था.
यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद कोहली इस प्रारूप में केवल बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. हालांकि ऐसे में उनके सामने खुद को नए हालात के अनुसार ढालने की चुनौती होगी, क्योंकि पिछले सात सालों में कोहली ने ज्यादातर मैच बतौर कप्तान ही खेले हैं.