Virat Kohli Steps Down: विराट कोहली के टी20 की कप्तानी छोड़ने के एलान पर वेंगसरकर से कांबली तक, जानें किसने क्या कहा
ABP News
Virat Kohli Steps Down: विराट कोहली के अचानक इस एलान पर लोगों को जरूर हैरानी हुई, लेकिन कोहली ने कहा कि उनका यह फैसला बढ़ते हुए वर्कलोड के चलते लिया गया है.
Virat Kohli Steps Down: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वह टी20 फर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे. उनके अचानक इस एलान पर लोगों को जरूर हैरानी हुई, लेकिन कोहली ने कहा कि उनका यह फैसला बढ़ते हुए वर्कलोड के चलते लिया गया है.
विराट कोहली के टी20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के एलान पर पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि विराट जो भी फैसला करेंगे वह सोच समझकर ही करेंगे. श्रीसंत ने कहा कि ऐसा उन्होंने शायद बैटिंग पर ध्यान देने के लिए किया होगा, जो उन्होंने खुद लिखा हुआ है. श्रीसंत ने कहा कि टी20 वर्ल्डकप के बाद जब विरोट कोहली कप्तानी छोड़ते हैं तो उनकी जगह भारतीय टीम को रोहित शर्मा को ही यह मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्ल्डकप अगर हम जीते को विराट कोहली को ही बने रहना चाहिए और एक और वर्ल्डकप लेकर आना चाहिए.