![Virat Kohli Reaction: बेटी Vamika की फोटो वायरल होने पर विराट कोहली ने दिया रिएक्शन, कहा- पता नहीं था...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/825cd4b2734cb6d58e35771180f60869_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Virat Kohli Reaction: बेटी Vamika की फोटो वायरल होने पर विराट कोहली ने दिया रिएक्शन, कहा- पता नहीं था...
ABP News
Vamika: वामिका की पहली झलक रविवार को दुनिया के सामने आ गई. केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में कोहली ने जब अर्धशतक जड़ा तो वामिका मम्मी अनुष्का शर्मा की गोद में तालियां बजाती हुई नजर आईं.
Vamika Viral Photo: विराट कोहली की बेटी वामिका की पहली झलक रविवार को दुनिया के सामने आ गई. केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में कोहली ने जब अर्धशतक जड़ा तो वामिका मम्मी अनुष्का शर्मा की गोद में तालियां बजाती हुई नजर आईं. वामिका की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है. वामिका की वायरल फोटो पर विराट कोहली ने बयान जारी किया है.
कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि हमारी बेटी की तस्वीर कल स्टेडियम में क्लिक की गई और वह लगातार शेयर की जा रही है. हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नजर हम पर ही है. विराट कोहली ने आगे लिखा कि बेटी की तस्वीर को लेकर हमारा रुख पहले जैसा ही है. उम्मीद है कि वामिका की तस्वीर क्लिक नहीं होगी और ना ही छपेगी. इसके पीछे कारण वही है जैसा कि पहले बताया जा चुका है, थैंक यू.