![Virat Kohli-Ravi Shastri के बारे में गलत बोलने पर भड़का ये दिग्गज, दिया ये मुंहतोड़ जवाब](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/12/920671-untitled.png)
Virat Kohli-Ravi Shastri के बारे में गलत बोलने पर भड़का ये दिग्गज, दिया ये मुंहतोड़ जवाब
Zee News
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला 5वां टेस्ट कोरोना के रद्द होने के बाद इंग्लिश मीडिया कप्तान विराट और कोच रवि शास्त्री को ट्रोल करने लगे थे. अब पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज फारुख इंजीनियर उनके बचाव में उतरे हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का कोई नतीजा नहीं निकल सका. 2-1 से सीरीज में आगे चल रही भारतीय टीम के खेमे में कोरोना वायरस का कहर जमकर टूटा, जिसके बाद आखिरी मुकाबला रद्द करना पड़ा. हालांकि अब भी उम्मीदें हैं कि ये दोबारा खेला जाएगा.टीम इंडिया के खेमे में कोरोना घुसने के लिए इंग्लिश खिलाड़ी और इंग्लिश मीडिया रवि शास्त्री और विराट कोहली को जिम्मेदार बता रही हैं. दरअसल दरअसल मुख्य कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली टेस्ट सीरीज के दौरान एक पुस्तक लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जबकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों से कहा था कि वे कोविड -19 के खतरे के कारण किसी भी सार्वजनिक समारोह में शामिल न हों. जो खिलाड़ी इवेंट में नजर आए, उनमें कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव समेत सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे. हालांकि पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज फारुख इंजीनियर टीम इंडिया के सपोर्ट में सामने आए हैं.More Related News